पैकाटांड़ की टीम बनी क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता

संस डुमरी चैनपुर पंचायत अंतर्गत कसमाकुरहा मैदान में आजसू नेता दामोदर महतो की पुण्य स्मृति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:12 AM (IST)
पैकाटांड़ की टीम बनी क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता
पैकाटांड़ की टीम बनी क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता

संस, डुमरी: चैनपुर पंचायत अंतर्गत कसमाकुरहा मैदान में आजसू नेता दामोदर महतो की पुण्य स्मृति में आयोजित नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हो गया। फाइनल मुकाबला परसाटांड़ एवं पैकाटांड़ के बीच खेला गया, जिसमें पैकाटांड़ की टीम विजय रही। टॉस जीतकर परसाटांड़ ने बैटिग करने का निर्णय लिया। पूरी टीम मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी पैकाटांड़ की टीम ने 22 रन बनाकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से दिवंगत नेता की पत्नी सह प्रमुख यशोदा देवी, पंचायत के मुखिया रामप्रसाद महतो, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता चुरामन महतो, छक्कन महतो व टुकन चौधरी आदि उपस्थित थे। इन लोगों ने संयुक्त रूप से विजेता टीम पैकाटांड़ को शील्ड व 8001 रुपये नकद एवं उप विजेता टीम परसाटांड़ को शील्ड व 5001 रुपये नकद इनाम दिया। इस दौरान आयोजन कमेटी के अध्यक्ष भीमसेन कुमार, उपाध्यक्ष रोहित कुमार, सचिव सिधु कुमार, कप्तान सोनू कुमार व पप्पू महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी