कोरोना से बचते वर्चुअल शुरू हुआ कोर्ट-

गिरिडीह कोरोना का कहर से कोई क्षेत्र नहीं बच पा रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव भीड़ भाड़वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:31 PM (IST)
कोरोना से बचते वर्चुअल शुरू हुआ कोर्ट-
कोरोना से बचते वर्चुअल शुरू हुआ कोर्ट-

गिरिडीह : कोरोना का कहर से कोई क्षेत्र नहीं बच पा रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव भीड़ भाड़वाले में पड़ रहा है। न्यायालय में उन्हीं सर्वाधिक भीड़वाले स्थानों में है। पिछले सप्ताह दो न्यायिक दंडाधिकारी और दो कर्मी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को न्यायालय सस्पेंड कर दिया गया था। उन दोनों अधिकारियों और कर्मियों का इलाज चल रहा है। कर्मी भी होम कोरंटाइन है। सोमवार को सस्पेंड रहने और तीन दिनों तक त्योहार को लेकर न्यायालय बंद था। शुक्रवार को न्यायालय एक नए अंदाज में खुला। कर्मियों की संख्या आधी से कम कर दिया गया। सिर्फ जरूरी मामलों में ही सुनवाई की गई। वो भी वर्चुअल मोड से। न्यायिक अधिकारी घरों से रहकर मामले में सुनवाई किया। इधर जिला अधिवक्ता संघ ने भी 21 अप्रैल तक बार भवन को सील कर दिया है। संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नुकांत ने अधिवक्ताओं से अपील किया है कि वे अपने घरों से ही न्यायिक कार्य में भाग लें। कोरोना संक्रमण का यह समय बेहद विकट है। सभी को सचेत होकर कार्य करने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी