हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपितों को मिली जमानत

जागरण संवाददाता गिरिडीह हत्या के प्रयास के तीन आरोपित बिनोद रजक सदानंद रजक और अशो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:16 PM (IST)
हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपितों को मिली जमानत
हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपितों को मिली जमानत

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : हत्या के प्रयास के तीन आरोपित बिनोद रजक, सदानंद रजक और अशोक रजक को दस-दस हजार के दो मुचलके पर जमानत दी गई है। जिला जज छह की अदालत ने गुरुवार को जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद निर्णय सुनाया है।इसके पूर्व जमानत आवेदन पर बहस करते हुए अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा ने अदालत से कहा कि हत्या के प्रयास का किया गया केस निराधार है।किसी ने जानलेवा हमला नहीं किया था।जबकि सूचक के परिवार के लोग उल्टे इस केस के आरोपितों के साथ मारपीट कर जाति सूचक गाली दी थी।इसे लेकर एसी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया था।पुलिस उस केस के आरोपितों को बचाते हुए झूठा मुकदमा में जेल भेजी है।आरोपितों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।कोई गंभीर जख्म नही पाया गया।वही अपर लोक अभियोजक ने जमानत का विरोध किया।न्यायालय ने दोनो पक्षो के दलीलें सुनने के बाद जमानत दी।

------------------------

वीडियो वायरल में आरोपितों की जमानत सुनवाई टली

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: महिला के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपितों की जमानत पर सुनवाई अब 21 सितंबर को होगी। जिला जज द्वितीय की अदालत ने इस केस से संबंधित दूसरे केस जिसमे पीड़िता के पति के दायर देह व्यापार के मामले में पुलिस से केस डायरी देने को कहा है। न्यायालय ने जमुआ पुलिस को 21 सितंबर से पूर्व केस डायरी उपलब्ध कराने को कहा है। इसके पूर्व आरोपित अनुराग कुमार और अभय कुमार की नियमित जमानत आवेदन पर बहस करते हुए अधिवक्ता प्रकाश सहाय और एके सिन्हा ने न्यायालय को बताया कि निर्दोषों को ़फंसाया गया है जबकि इस कांड की सुचिका पर उसके पति राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने अनैतिक देह व्यापार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर की है। घटना के दिन उसकी पत्नी जमुआ बाजार से घर जाने को कह अपने साथी राजकुमार वर्मा से मिलने एक नवनिर्मित मकान में गई।जहां दोनो देह व्यापार के उद्देश्य से रंगे हाथ पकड़े गए।जिन युवाओं ने उन्हें पकड़ा उसे झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया।न्यायालय ने इसे लेकर देह व्यापार के मामले में केस डायरी मांगी है।

chat bot
आपका साथी