कोरोना वॉरियर्स को सहयोग करें पार्षद : उप महापौर

गिरिडीह कोरोना काल में यूनसेफि सोसायटी फॉर कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेपरन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:38 PM (IST)
कोरोना वॉरियर्स को सहयोग करें पार्षद : उप महापौर
कोरोना वॉरियर्स को सहयोग करें पार्षद : उप महापौर

गिरिडीह : कोरोना काल में यूनसेफि, सोसायटी फॉर कम्युनिटी हेल्थ, ओरिएंटेड ऑपरेपरनल लिक (स्कूल) तथा चेतना विकास के स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी संदर्भ में शुक्रवार को स्कूल, युनिसेफ और चेतना विकास के प्रतिनिधियों ने उप महापौर प्रकाश सेठ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। नगर निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षदों तथा जनता का सहयोग पाने की उनसे अपील की। प्रकाश सेठ ने पत्र निर्गत करते हुए सभी वार्ड पार्षदों तथा नगर निगम क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे सभी इन कोरोना वॉरियर्स का भरपूर सहयोग करें। इस संकट की घड़ी में ये लोग आपको उबारने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इसके साथ वे लोग आपके बच्चों का टीकाकरण में भी कैसे और ज्यादा सुधार हो, इस पर भी कार्य करेंगे जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। कहा कि हम सभी को इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना चाहिए। उपमहापौर से मिलने वालों में यूनिसेफ स्कूल और चेतना विकास की ओर से प्रियंका शर्मा, विलियम जेकब और अमिताभ मिश्र शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी