गावां में कोरोनो ने बढ़ाया पांव, डेढ़ सौ लोग हो चुके संक्रमित

गावां (गिरिडीह) गावां में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:02 PM (IST)
गावां में कोरोनो ने बढ़ाया पांव, डेढ़ सौ लोग हो चुके संक्रमित
गावां में कोरोनो ने बढ़ाया पांव, डेढ़ सौ लोग हो चुके संक्रमित

गावां (गिरिडीह) : गावां में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 24 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें नौ पॉजिटिव पाए गए। इन नौ नए मरीजों के मिलने के बाद गावां में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है।

एक महिला समेत दो की मौत : इधर शुक्रवार को कोरोना से एक महिला समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरनेवालों में गावां थाना क्षेत्र के नीमाडीह की एक 60 वर्षीय महिला एवं गावां कोनहारा मोड़ निवासी 36 वर्षीय एक कपड़ा व्यवसायी शामिल हैं। इन दो मौतों के साथ गावां प्रखंड से कोरोना से मरनेवालों की संख्या तीन हो गई है। इससे पूर्व खरसान निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति की डोमचांच कोविड सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दो दिन पूर्व नीमाडीह निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तिलैया में इलाज चल रहा था जहां आज सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। गावां कोनहारा मोड़ निवासी कुंदन शर्मा की मौत दोपहर एक बजे हो गई। कुंदन शर्मा पहले से डायबिटीज के मरीज थे और उनका सुगर लेबल काफी बढ़ गया था। बुधवार को उन्हें गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद तबियत में सुधार होते नहीं देख उन्हें गुरुवार को गिरिडीह रेफर किया गया था। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। इधर उनकी मौत के बाद पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

chat bot
आपका साथी