वैक्सीनेशन लगवाने के लेकर उमड़ रही लोगों की भीड़

गावां (गिरिडीह)गावां में कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह देखने को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 12:41 AM (IST)
वैक्सीनेशन लगवाने के लेकर उमड़ रही लोगों की भीड़
वैक्सीनेशन लगवाने के लेकर उमड़ रही लोगों की भीड़

गावां (गिरिडीह):गावां में कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिन लोगों के मन में पहले वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रंतियां थीं, लोग डरे और सहमे हुए थे, अब वहीं लोग टीका लगवाने के लिए कतार में पहले से ही लग रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है। इतना ही नहीं पहले कतराने वाले अब वैक्सीन के लिए कैंप लगाने की मांग करते नजर आते हैं। तारापुर वैक्सीनेशन केंद्र पर तो जमडार तक के लोगों ने आकर वैक्सीन की पहली डोज ली। एक समय ऐसा भी था कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर बात करने से कतराते थे। उनका कहना था टीका लगवाने से लोगों की मौत हो जाती है। अब स्थिति बदल चुकी है। गावां की बीडीओ मधु कुमारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्राम पंचायतों के सक्रिय प्रतिनिधि, डीलर, मीडिया के जुझारू साथियों एवं सत्यार्थी फाउंडेशन की संयुक्त पहल का नतीजा है कि टीकाकरण की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। आज के टीकाकरण अभियान में हेल्थ विभाग की टीम, स्थानीय डीलर , वार्ड सदस्य किरण देवी, विद्यालय के सचिव हेमंत कुमार महतो, शिक्षक अर्जुन पंडित, केदार पंडित, जितेंद्र पंडित, सदानंद पंडित, बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता कृष्णा पासवान, पंकज कुमार, वीरेंद्र यादव सहित वैक्सीन लेने वाले मौजूद थे। वैक्सीनेशन में सभी का सहयोग जरूरी : सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान के तहत शनिवार को जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल आफिसर अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिग का आयोजन किया गया। जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी सरकारी तंत्र सक्रिय हैं और इसमें जिले के स्वयंसेवी संस्था प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दे रही है, लेकिन जब सभी एनजीओ, महिला मंडल एवं इस क्षेत्र के जागरूक वालंटियर्स मिलकर इस अभियान में काम करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि यह अभियान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने, घर में रह रहे मरीजों व उनकी देखभाल करने वाले स्वजनों को आवश्यक जानकारी देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी