9325 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन, शहर से गांव तक लग रही भीड़

जागरण संवाददाता गिरिडीह कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों में खूब जागरूकता आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:51 AM (IST)
9325 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन, शहर से गांव तक लग रही भीड़
9325 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन, शहर से गांव तक लग रही भीड़

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों में खूब जागरूकता आई है। नतीजा अपने आप को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने को लेकर लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगने लगी है। लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोग वैक्सीन लेने के प्रति जागरूकता दिखाते हुए अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहे हैं। वैक्सीन लेने के प्रति शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अव्वल बनने की होड़ लगी है। मंगलवार को जिले के 16 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 9325 लोगों ने कोविशील्ड व कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली। इसके तहत 18 प्लस से 44 वर्ष के 5959 लोगों ने पहली व 1427 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 45 प्लस से 59 वर्ष के 1538 लोगों ने पहली व 305 लोगों ने दूसरी डोज ली। जबकि 60 प्लस आयु वर्ग के 10 लोग पहली व 86 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें 1774 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली व 1477 लोगों ने दूसरी डोज ली। मंगलवार को हुए वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा लोग शहरी क्षेत्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। यहां 1580 लोग वैक्सीनेशन कराकर पहले स्थान पर रहे। वहीं बगोदर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में 1058 लोग वैक्सीनेशन कराकर दूसरे व देवरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 1006 लोग वैक्सीनेशन कराकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा सरिया स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में 425, बेंगाबाद में 578, बिरनी में 496, जिला अस्पताल में शून्य, डुमरी में 431, गांडेय में 55, गावां में 968, जिला यक्ष्मा केंद्र में 82, चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल में 608, मिर्जागंज में 949, पीरटांड़ में 211, राजधनवार में 567 व तिसरी वैक्सीनेशन केंद्र में 511 लोगों ने टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी