गिरिडीह से 45 प्लस वालों का पांच हजार वैक्सीन भेजा जाएगा दूसरा जिला

जागरण संवाददाता गिरिडीह कोरोना संक्रमण से बचाव को लगाए जा रहे वैक्सीनेशन का डोज एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:38 AM (IST)
गिरिडीह से 45 प्लस वालों का पांच हजार वैक्सीन भेजा जाएगा दूसरा जिला
गिरिडीह से 45 प्लस वालों का पांच हजार वैक्सीन भेजा जाएगा दूसरा जिला

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लगाए जा रहे वैक्सीनेशन का डोज एक जिले से दूसरे जिले भेजे जाएंगे। इसके तहत 45 साल आयु वर्ग के लिए जिले में उपलब्ध कोविशिल्ड की पांच हजार वैक्सीन गोड्डा व देवघर भेजा जाएगा। वैक्सीन के पुनर्वितरण से संबंधित एक पत्र कोविड-19 टीकाकरण के स्टेट विशेष कार्य पदाधिकारी ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जन को दी है। साथ ही निर्देश दिया है कि वैक्सीन की डोज संबंधित जिलों को भेजना सुनिश्चित करें। इसकी रिपोर्ट स्टेट को उपलब्ध कराया जाए। 18 प्लस आयु वर्ग व 45 प्लस आयु वर्ग के लिए पूरे स्टेट के अलग-अलग जिलों से 12,200 कोविशिल्ड का डोज भेजने का निर्देश दिया गया है। 18 प्लस का 12 सौ कोविशिल्ड वैक्सीन पलामू भेजा जाएगा। इसमें चतरा से पांच सौ, बोकारो से पांच सौ व रामगढ़ से दो सौ वैक्सीन शामिल है। वहीं 45 प्लस आयु वर्ग क लिए गिरिडीह से पांच हजार वैक्सीन में से चार हजार गोड्डा व एक हजार देवघर भेजा जाएगा। जबकि 45 प्लस आयु वर्ग के लिए धनबाद से पांच हजार कोविशिल्ड वैक्सीन देवघर व बोकारो से एक हजार कोविशिल्ड वैक्सीन दुमका भेजा जाएगा।

2028 लोगों की जांच, आठ कोरोना संक्रमित

गिरिडीह : जिले में कोरोना संक्रमण का का ग्रॉफ धीर-धीरे थमने लगा है। अब संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आने लगी है। इसकी पुष्टि रोज आ रही कोरोना स्वाब जांच रिपोर्ट से हो रही है। जिले में सोमवार को विभिन्न माध्यमों से हुई 2028 लोगों की स्वाब जांच के बाद महज पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 852 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसमें जांच रिपोर्ट के बाद छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें गावां प्रखंड के पांच व सदर प्रखंड के एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं 356 लोगों की ट्रूनेट से जांच की गई लेकिन इसमें सदर प्रखंड के एक व राजधनवार प्रखंड के एक व्यक्ति शामिल हैं। जबकि 820 लोगों की एंटीजन किट से की गई। इस जांच में एक भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई गई। मंगलवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 791 लोगों का स्वाब आरटीपीसीआर जांच के लिए संग्रह किया गया। वहीं सोमवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष बचे स्वाबों को मिलाकर मंगलवार को 826 लोगों का स्वाब जांच के लिए धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी