गिरिडीह में कोरोनारोधी टीका खत्म, तीन तक करना होगा इंतजार

गिरिडीह वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाने के बीच सेंटरों पर वैक्सीन का अभाव हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 12:19 AM (IST)
गिरिडीह में कोरोनारोधी टीका खत्म, तीन तक करना होगा इंतजार
गिरिडीह में कोरोनारोधी टीका खत्म, तीन तक करना होगा इंतजार

गिरिडीह : वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाने के बीच सेंटरों पर वैक्सीन का अभाव हो गया है। नतीजा वैक्सीन लेने आने वाले लोगों को बगैर वैक्सीनेशन के ही केंद्रों से लौटना पड़ रहा है। फिलहाल वैक्सीनेशन कराने के इच्छुक लोगों को तीन जुलाई तक वैक्सीन आने का इंतजार करना पड़ेगा। वैक्सीन का खेप तीन जुलाई की शाम तक जिला में उपलब्ध होने की बात बताई जा रही है। वैक्सीन का खेप उपलब्ध होते ही सदर अस्पताल समेत जिले के सभी 17 केन्द्रों पर कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। वहीं वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन बाधित न हो, इसे लेकर सात जुलाई को वैक्सीन की दूसरी खेप भी जिले को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद से नियमित वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ अनवरत मिलता रहेगा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि फिलहाल वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन का कार्य बंद है। दो से 15 जुलाई के बीच स्टेट में वैक्सीन आने के बाद जिले को उपलब्ध कराई जाएगी जिसके बाद सभी केंद्रों पर नियमित रूप से वैक्सीनेशन होगा।

4317 लोगों की जांच, पांच कोरोना संक्रमित : कोरोना संक्रमण का खतरा फिलहाल पूरी तरह से टला नहीं है लेकिन, इसके संक्रमण में कमी आई है। स्वाब जांच की संख्या बढ़ गई है और संक्रमण की गति थम गई है जो जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। इसकी पुष्टि रोज आ रही स्वाब जांच रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है। बुधवार को विभिन्न माध्यमों से 4317 लोगों की स्वाब जांच की गई, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके तहत 1262 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाजिटिव पाए गए लोगों में बेंगाबाद प्रखंड से एक, देवरी प्रखंड से एक व जमुआ प्रखंड से तीन व्यक्ति शामिल हैं। वहीं 287 लोगों की ट्रूनेट से जांच की गई इसमें एक भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव नहीं पाई गई है। जबकि 2765 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इस जांच में भी किसी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित नहीं मिली है। बुधवार को जिले के अलग-अलग स्वाब केंद्रों पर 1482 लोगों का स्वाब कोरोना जांच के लिए संग्रह किया गया। जबकि मंगलवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष रह गए स्वाबों को मिलाकर 1067 लोगों के स्वाबों को जांच के लिए बुधवार को सरल लैब धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी