शहर से ज्यादा गांव के लोग वैक्सीन लगवाने में आगे

गिरिडीह कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन के प्रति जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:04 AM (IST)
शहर से ज्यादा गांव के लोग वैक्सीन लगवाने में आगे
शहर से ज्यादा गांव के लोग वैक्सीन लगवाने में आगे

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान का शहरी क्षेत्र से ज्यादा असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में दिखने लगा है। संक्रमण से बचाव को लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगाने में बढ़-चढ़कर भाग लेने लगे हैं। साथ ही स्वयं वैक्सीन लगाकर अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए टीका लगाने का संदेश दे रहे हैं। सोमवार को जिले के 16 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 7909 लोगों ने कोविशील्ड व कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली। इसके तहत 18 प्लस से 44 आयु वर्ग के 5691 लोगों ने पहली व 784 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 45 प्लस से 59 आयु वर्ग के 1039 लोगों ने पहली व 309 लोगों ने दूसरी डोज ली। जबकि 60 प्लस आयु वर्ग के 19 लोग पहली व 67 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें 847 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली व 812 लोगों ने दूसरी डोज ली। सोमवार को हुए वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा लोग गावां स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। यहां 1186 लोग वैक्सीनेशन कराकर पहले स्थान पर रहे। वहीं जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में 1066 लोग वैक्सीनेशन कराकर दूसरे व मिर्जागंज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 893 लोग वैक्सीनेशन कराकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा बगोदर केंद्र पर 721, सरिया में 231, बेंगाबाद में 227, बिरनी में 202, देवरी में 832, डुमरी में 818, गांडेय में 234, जिला यक्ष्मा केंद्र में 25, चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल में 387, पीरटांड़ में 339, शहरी क्षेत्र के वैक्सिनेशन केंद्र में महज नौ, राजधनवार में 460 व तिसरी में 279 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

chat bot
आपका साथी