टीकाकरण में बगोदर को पछाड़ मिर्जागंज बना अव्वल

गिरिडीह कोरोना को मात देने को लेकर लोग वैक्सीनेशन कराने में जुटे हैं। वैक्सीनेशन के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 12:05 AM (IST)
टीकाकरण में बगोदर को पछाड़ मिर्जागंज बना अव्वल
टीकाकरण में बगोदर को पछाड़ मिर्जागंज बना अव्वल

गिरिडीह : कोरोना को मात देने को लेकर लोग वैक्सीनेशन कराने में जुटे हैं। वैक्सीनेशन के लिए शहर से लेकर गांव तक के लोग आगे आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में प्रशासन की जागरूकता अभियान का खास असर पड़ा है। वे शहरी क्षेत्र के लोगों को पछाड़ते हुए वैक्सीन लेने में रोज आगे निकल रहे हैं। जिले के 15 अलग-अलग वैक्सीनेशन केंद्रों पर 7727 लोगों ने कोविशील्ड व कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली। इसके तहत 18 प्लस से 44 वर्ष के 5827 लोगों ने पहली व 40 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 45 प्लस से 59 वर्ष के 1256 लोगों ने पहली व 444 लोगों ने दूसरी डोज ली। 60 प्लस आयु वर्ग के 18 लोगों ने पहली व 142 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें 697 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली व 99 लोगों ने दूसरी डोज ली जबकि 6404 लोगों ने कोविशील्ड की पहली व 527 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें सबसे ज्यादा लोग मिर्जागंज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। यहां 1092 लोग वैक्सीनेशन कराकर बगोदर को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर रहे। वहीं राजधनवार स्थित सेंटर पर 1021 लोग वैक्सीनेशन कराकर दूसरे व बगोदर स्थित सेंटर पर 964 लोग वैक्सीनेशन कराकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा सरिया स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में 827, बेंगाबाद में 339, बिरनी में 546, देवरी में 20, डुमरी में 456, गांडेय में 355, गावां में 454, जिला यक्ष्मा केंद्र में 188, चैताडीह में शून्य, पीरटांड़ में 385, शहरी क्षेत्र स्थित केंद्र में 592 व तिसरी स्थित केंद्र में 488 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

chat bot
आपका साथी