वैक्सीनेशन के लिए धनवार में उमड़े लोग, लग रही लंबी लाइन

गिरिडीह धनवार के रेफरल अस्पताल में कोरोना से बचाव को टीकाकरण कराने वालों में काफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 01:02 AM (IST)
वैक्सीनेशन के लिए धनवार में उमड़े लोग, लग रही लंबी लाइन
वैक्सीनेशन के लिए धनवार में उमड़े लोग, लग रही लंबी लाइन

गिरिडीह : धनवार के रेफरल अस्पताल में कोरोना से बचाव को टीकाकरण कराने वालों में काफी उत्साह है। पहले जिन लोगों के मन में वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थी और लोग डरे-सहमे हुए थे। अब लोग टीका लगवाने के लिए कतार में लग रहे हैं। इतना ही नहीं पहले कतराने वाले अब वैक्सीन के लिए कैंप लगाने की मांग करते नजर आने लगे हैं। धनवार पीएचसी पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर सुबह से ही लोग पहुंच गए। वैक्सीन लेने के लिए आने वालों का सिलसिला दिन भर चलता रहा। बहुत सारे लोग बिना वैक्सीन लिए ही घर लौट गए। इस बाबत नीरज जैन ने कहा कि 665 लोगों ने कोरोना का टीका लिया।

8428 लोगों ने कोरोना से बचाव को ली वैक्सीन : कोरोना से बचाव को जिले के 14 अलग-अलग केंद्रों पर शुक्रवार को 8428 लोगों ने वैक्सीन ली। लोग वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे और अपनी बारी आने पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज ली। इसमें 18 प्लस से 44 वर्ष के 5385 लोगों ने पहली जबकि 623 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 45 प्लस से 59 वर्ष के 1509 लोगों ने पहली व 510 लोगों ने दूसरी डोज ली जबकि 60 प्लस आयु वर्ग के 300 लोगों ने पहली व 101 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें 6377 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली व 973 लोगों ने दूसरी डोज ली।

2369 लोगों ने कराई जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव : जिले के 13 अलग-अलग केंद्रों पर 2369 लोगों की स्वाब जांच शुक्रवार को विभिन्न माध्यमों से की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है। जिन माध्यमों से जांच की गई उनमें आरटीपीसीआर के तहत 959 लोगों के स्वाब की जांच रिपोर्ट धनबाद से आई है जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है। वहीं ट्रूनेट के माध्यम से 273 एवं एंटीजन के माध्यम से 1137 लोगों की स्वाब जांच की गई। इन माध्यमों से की गई जांच में भी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव ही रही है। वहीं जिले के 13 स्वाब संग्रह केंद्रों पर 1659 लोगों के स्वाबों को आरटीपीसीआर जांच के लिए संग्रह किया गया तथा जांच में भेजे जाने से बचे हुए स्वाबों को मिलाकर 1056 लोगों का स्वाब जांच के लिए धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी