गिरिडीह जिले में 4041 लोगों की जांच में एक भी पाजिटिव नहीं

गिरिडीह कोरोना संक्रमण से संक्रमित होनेवालों की पहचान को लेकर रोज स्वाब जांच की जा र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 12:35 AM (IST)
गिरिडीह जिले में 4041 लोगों की जांच में एक भी पाजिटिव नहीं
गिरिडीह जिले में 4041 लोगों की जांच में एक भी पाजिटिव नहीं

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से संक्रमित होनेवालों की पहचान को लेकर रोज स्वाब जांच की जा रही है। हालांकि यह सुखद संदेश है कि इस जांच के बाद सभी की रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आई है। इसी के तहत गुरूवार व शुक्रवार को मिलाकर दो दिनों में अलग-अलग माध्यमों से 4041 लोगों की स्वाब जांच की गई जिसके तहत दोनों ही दिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार को 2148 लोगों की जांच रिपोर्ट में किसी की भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। इस जांच के तहत 1224 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आई लेकिन किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं रही। वहीं 318 लोगों की ट्रूनेट से भी जांच की गई। इसमें भी किसी की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में नहीं की गई जबकि 606 लोगों की एंटीजन किट से जांच हुई और इसमें भी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। शुक्रवार को जिले के अलग-अलग स्वाब केंद्रों पर 552 लोगों का स्वाब कोरोना जांच के लिए संग्रह किया गया। गुरूवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष रह गए स्वाबों को मिलाकर 1078 लोगों के स्वाबों को जांच के लिए शुक्रवार को सरल लैब धनबाद भेजा गया। वहीं गुरूवार को 1993 लोगों की स्वाब जांच रिपोर्ट आई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। इसके तहत 745 लोगों की आरटीपीसीआर, 913 लोगों की ट्रूनेट व 335 लोगों की एंटीजन जांच रिपोर्ट आई। इस जांच रिपोर्ट में भी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं गुरुवार को अलग-अलग केन्द्रों पर 690 लोगों का स्वाब संग्रह किया गया। वहीं बुधवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष रह गए स्वाबों को मिलाकर गुरूवार को 1022 लोगों का स्वाब जांच के लिए धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी