वैक्सीन के अभाव में केंद्र बंद, मायूस होकर लौट रहे लोग

गिरिडीह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए जा रहे वैक्सीन के अभाव में मंगलवार को पूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 12:03 AM (IST)
वैक्सीन के अभाव में केंद्र बंद, मायूस होकर लौट रहे लोग
वैक्सीन के अभाव में केंद्र बंद, मायूस होकर लौट रहे लोग

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए जा रहे वैक्सीन के अभाव में मंगलवार को पूरे जिले में कहीं भी वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हुआ। ऐसी नौबत कोवैक्सीन व कोविशील्ड की खेप स्टॉक में उपलब्ध नहीं रहने के कारण आई। वैक्सीन लेने को लेकर रोज की तरह कई लोग वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे और वैक्सीन के अभाव के कारण सेंटर बंद देख परेशान होकर लौट गए। कुछ केंद्रों पर वैक्सीन की थोड़ी मात्रा स्टाक में रहने की बात भी बताई जा रही है। इधर कोरोना से अपने आप को बचाने के लिए वैक्सीन लेने वाले लोग काफी संख्या में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र स्थित सेंटरों पर पहुंचे लेकिन वैक्सीन स्टॉक में नहीं रहने की बात व सटा हुआ पर्चा देखकर बैरंग लौट गए। सदर अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन प्वाइंट व यक्ष्मा कार्यालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा बिरनी, देवरी, डुमरी, जमुआ समेत अन्य सेंटरों पर भी वैक्सीन का अभाव रहा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतिमा कुमारी ने बताया कि फिलहाल स्टॉक में वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण वैक्सीनेशन बंद किया गया है। जैसे ही वैक्सीन की खेप उपलब्ध होगी तो सामान्य रूप से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

4718 लोगों की हुई जांच, मिले तीन कोरोना संक्रमित : कोरोना संक्रमण की पहचान को लेकर रोज स्वाबों की जांच की संख्या बढ़ गई है। वैसे तो लोगों की सतर्कता व एहतियात बरतने से फिलहाल संक्रमण का खतरा थम सा गया है। इसकी पुष्टि रोज आ रही स्वाब जांच रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है। मंगलवार को विभिन्न माध्यमों से 4718 लोगों की स्वाब जांच की गई, जिसमें महज तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके तहत 1099 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में तीन लोग पाजिटिव पाए गए। पाजिटिव पाए गए लोगों में देवरी प्रखंड से एक व सदर प्रखंड से दो व्यक्ति शामिल हैं। वहीं 275 लोगों की ट्रूनेट से जांच की गई इसमें एक भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव नहीं पाई गई है। वहीं 3344 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इस जांच में भी किसी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित नहीं मिली है। मंगलवार को जिले के अलग-अलग स्वाब केंद्रों पर 1950 लोगों का स्वाब कोरोना जांच के लिए संग्रह किया गया। जबकि सोमवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष रह गए स्वाबों को मिलाकर 1319 लोगों के स्वाबों को जांच के लिए सरल लैब धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी