कोरोना जांच को आज पूरे जिला में लगेगा विशेष कैंप

गिरिडीह कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए व बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:39 PM (IST)
कोरोना जांच को आज पूरे जिला में लगेगा विशेष कैंप
कोरोना जांच को आज पूरे जिला में लगेगा विशेष कैंप

गिरिडीह : कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए व बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को सैंपल टेस्टिग ड्राइव का आयोजन पूरे जिला में किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की जांच करते हुए सैंपल संग्रह करना है। इस सघन जांच के प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को दी।

बताया कि गांवा आरटीपीसीआर से 400, एंटीजन से 800, तिसरी में 400 एवं 800, धनवार में 600 एवं 1200, बिरनी में 500 एवं 1000, बगोदर में 300 एवं 600, सरिया में 300 एवं 600, देवरी में 500 एवं 1000, जमुआ में 600 एवं 1200, बेंगाबाद में 400 एवं 800, गांडेय में 400 एवं 800, गिरिडीह में 500 एवं 1000, पीरटांड़ में 400 एवं 800 तथा डुमरी में आरटीपीसीआर से 600 एवं एंटिजन से 1200 लोगों का टेस्टिग ड्राइव करने का लक्ष्य है। वैसे सभी कंटेंटमेंट जोन एवं हॉटस्पॉट जहां अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहां जांच होगी। साथ ही विगत दो सप्ताह में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए सभी प्राइमरी एवं सेकेंडरी व्यक्ति तथा घनी आबादी वाले क्षेत्र जहां सामुदायिक शौचालय का प्रयोग नहीं किया जाता है तथा सभी हाट बाजार, फल एवं सब्जी मंडी सहित उपरोक्त सभी स्थलों के अलावा अन्य स्थानों पर भी स्पेशल कैंप का आयोजन कर स्थानीय पदाधिकारी आवश्यकतानुसार जांच करेंगे। संबंधित बीडीओ क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सिविल सर्जन को रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।

chat bot
आपका साथी