तिरला के युवक की मौत के बाद 65 लोगों की कोरोना जांच

बगोदर बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला के गांव के 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की धनबाद में गु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:26 PM (IST)
तिरला के युवक की मौत के बाद 65 लोगों की कोरोना जांच
तिरला के युवक की मौत के बाद 65 लोगों की कोरोना जांच

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला के गांव के 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की धनबाद में गुरुवार को हुई मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम शुक्रवार को उक्त गांव पहुंची। युवक के संपर्क में आए स्वजनों समेत कुल 65 लोगों का स्वाब लिया गया है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि तिरला में कोरोना से हुई युवक के मौत के बाद शुक्रवार को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके परिवार के 30 लोगों का स्वाब लिया है। साथ ही आस-पास के 35 लोगों का स्वाब लिया गया है। इसकी रिपोर्ट 72 घंटे के बाद आएगी। गुरुवार को थाना क्षेत्र के तिरला के कांदू टोला के युवक की कोरोना से मौत धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में हो गया था। युवक विगत नौ अप्रैल को ही मुंबई से ही तिरला गांव पहुचा था। जहां तबीयत खराब होने के बाद धनबाद में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी