सीसीएल अस्पताल में हो कोरोना संक्रमितों का इलाज

बनियाडीह सीसीएल का एरिया अस्पताल बनियाडीह में अवस्थित है। यहां सीसीएल कामगारों सहित आसप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:24 PM (IST)
सीसीएल अस्पताल में हो कोरोना संक्रमितों का इलाज
सीसीएल अस्पताल में हो कोरोना संक्रमितों का इलाज

बनियाडीह : सीसीएल का एरिया अस्पताल बनियाडीह में अवस्थित है। यहां सीसीएल कामगारों सहित आसपास के ग्रामीणों को सीसीएल की ओर से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती है। वर्तमान में पूरा राज्य कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं है। सीसीएल के कोई कर्मचारी अगर कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उन्हें बाहर रेफर कर दिया जाता है। यह जानकारी यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव देवशंकर मिश्र ने झारखंड के मुख्यमंत्री, कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता एवं सीसीएल के सीएमडी को ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा है कि सीसीएल एरिया अस्पताल में कोविड-19 से बचाव के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं नहीं हैं। इससे सीसीएल के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि उक्त व्यवस्था यहां नहीं है तो इसका जिम्मेदार कौन है, यहां का प्रबंधन चुप क्यों है, इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है। कहा कि अस्पताल में उक्त सुविधाएं रहने की मांग हमारा यूनियन पूर्व में भी कई बार कर चुकी है। बावजूद इसके यहां अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी