वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता, कैंप में लग रही भीड़

गावां प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर चलाई गई जागरूकता अभियान से वैक्सीन लेने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:34 AM (IST)
वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता, कैंप में लग रही भीड़
वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता, कैंप में लग रही भीड़

गावां : प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर चलाई गई जागरूकता अभियान से वैक्सीन लेने के प्रति प्रखंड क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त बदलाव आया है। नतीजा एक तरफ जहां पहले रोज 250 से लेकर 300 तक लोग टीका लगवा रहे थे। वहीं अब जागरूकता का परिचय देते हुए कुछ दिनों से इसकी संख्या में काफी इजाफा हुआ है। टीका लेने वालों की संख्या प्रतिदिन एक हजार तक पहुंच रही है। जागरूकता का आलम यह है कि टीका लेने वालों में अब होड़ मच गई है। साथ ही कई संस्थाएं भी अपने बैनर तले टीकाकरण शिविर का आयोजन कर टीका लेने को जागरूक एवं प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। गावां उर्दू विद्यालय में इस्लामिया इस्लाह कमेटी के बैनर तले संस्था के सचिव महताब आलम सिद्धिकी के नेतृत्व में टीकाकरण का कार्य किया गया। यहां 110 लोग व मंगलवार को अकलियत वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले पिहरा के कोहभरवा में आयोजित टीकाकरण कैंप में 260 लोगों ने सोसायटी के चेयरमैन वहाब खान के नेतृत्व में टीका लगवाया। वैक्सीनेशन के लिए यहां इस कदर भीड़ लगी कि अंतिम क्षण में वैक्सीन ही खत्म हो गई और कुछ लोगों को बगैर टीका लिए वापस लौटना पड़ा। इसके साथ ही गावां व माल्डा के पंचायत भवन के अलावा बीआरसी भवन में भी टीका लेने को इतनी भीड़ लग गई कि भीड़ को संभालने के लिए पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा। गावां प्रखंड में रविवार को 901, सोमवार को 1060 व मंगलवार को 999 लोगों ने टीका लगवाया है। इधर बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि यहां संचालित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, अकलियत वेल्फेयर सोसायटी, सेविका, सहायिका, जनवितरण प्रणाली दुकानदार समेत मेडिकल टीम की मेहनत का नतीजा है कि लोग खुलकर अब टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। यहां की जनता टीकाकरण क प्रति जाग चुकी है। बहुत जल्द ही यह प्रखंड टीकाकरण में पूरे जिले में अव्वल बनेगा।

chat bot
आपका साथी