कोरोना की दूसरी लहर थमी, एक पखवारे से सभी रिपोर्ट निगेटिव

गिरिडीह कोरोना संक्रमण की लहर फिलहाल थम सी गई है। लोगों की दिनचर्या में भी संक्रमण क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 12:30 AM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर थमी, एक पखवारे से सभी रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना की दूसरी लहर थमी, एक पखवारे से सभी रिपोर्ट निगेटिव

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण की लहर फिलहाल थम सी गई है। लोगों की दिनचर्या में भी संक्रमण के थमते ही बदलाव आने लगा है। इसके बावजूद कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात व सतर्कता बरतते हुए स्वाब जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हालांकि पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो संक्रमण की पहचान को लेकर की जा रही जांच की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। स्वाब जांच के बाद एक जुलाई को नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद से दो जुलाई को 2681, तीन को 3365, चार को 4353, पांच को 3599, छह को 3998, सात को 2403, नौ को 4041, 10 को 1989, 11 को 1681, 12 को 1473, 14 को 6011, 15 को 1859 व 16 को 4701 लोगों की स्वाबो का विभिन्न माध्यमों से जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने की है। इस बीच पांच जुलाई को आई 3599 लोगों की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

4701 लोगों की हुई जांच, सभी निगेटिव: जिले में संग्रह की जा रही स्वाबों की अलग-अलग माध्यमों से जांच की जा रही है। इस जांच के तहत 4701 लोगों की रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन को जांच सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराई गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें आरटीपीसीआर से 2485, ट्रूनेट से 239 व एंटीजन कीट से 1977 लोगों की स्वाब जांच की गई है लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है। वहीं 1231 लोगों का स्वाब आरटीपीसीआर जांच के लिए संग्रह करते हुए पहले से जांच में भेजे जाने से बचे स्वाबों को मिलाकर 1940 लोगों का स्वाब जांच के लिए धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी