जिले में 10162 लोगों ने ली कोरोनारोधी वैक्सीन

गिरिडीह जिले के अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी संख्या में लोग कोरोनारोधी वैक्सीन लेने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 12:45 AM (IST)
जिले में 10162 लोगों ने ली कोरोनारोधी वैक्सीन
जिले में 10162 लोगों ने ली कोरोनारोधी वैक्सीन

गिरिडीह : जिले के अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी संख्या में लोग कोरोनारोधी वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर लोग सेंटर पहुंच रहे हैं। जिले के 14 अलग-अलग वैक्सीनेशन केंद्रों पर 10162 लोगों ने कोविशील्ड व कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली। इसके तहत 18 प्लस से 44 वर्ष के 6732 लोगों ने पहली जबकि 14 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 45 प्लस से 59 वर्ष के 1352 लोगों ने पहली व 1637 लोगों ने दूसरी डोज ली। जबकि 60 प्लस आयु वर्ग के 175 लोगों ने पहली व 252 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें 17 लोगों ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज ली। वहीं 8259 लोगों ने कोविशील्ड की पहली व 1886 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें सबसे ज्यादा लोग जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। यहां 1534 लोगों ने वैक्सीनेशन कराकर जिले में अव्वल बने रहे। वहीं शहरी क्षेत्र स्थित सेंटरों पर 1440 लोग वैक्सीनेशन कराकर एक बार फिर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि राजधनवार को पछाड़ते हुए गावां के 913 लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और वैक्सीनेशन कराकर तीसरे पायदान पर रहे। इसके अलावा बगोदर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में 738, सरिया में 500, बेंगाबाद में 610, बिरनी में 700, देवरी में 591, डुमरी में 637, गांडेय में 419, चैताडीह में 513, पीरटांड़ में 119, राजधनवार में 768 व तिसरी स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में 680 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

2403 लोगों की जांच में सभी निगेटिव : कोरोना संक्रमण से संक्रमित होनेवालों की स्वाब अलग-अलग माध्यमों से रोज जांच की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को आई 2403 लोगों की जांच रिपोर्ट में किसी की भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। इस जांच के तहत 795 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आई लेकिन किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं रही। वहीं 279 लोगों की ट्रूनेट से भी जांच की गई। इसमें भी किसी की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में नहीं की गई। जबकि 1329 लोगों की एंटीजन किट से जांच हुई और इसमें भी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। बुधवार को जिले के अलग-अलग स्वाब केंद्रों पर 1341 लोगों का स्वाब कोरोना जांच के लिए संग्रह किया गया। मंगलवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष रह गए स्वाबों को मिलाकर 952 लोगों के स्वाबों को जांच के लिए बुधवार को सरल लैब धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी