5294 लोगों की स्वाब जांच में आठ मिले कोरोना संक्रमित

गिरिडीह जिले में फिलहाल कोरोनासंक्रमण की दूसरी लहरी थम सी गई है। रोज आ रही स्वाब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 01:06 AM (IST)
5294 लोगों की स्वाब जांच में आठ मिले कोरोना संक्रमित
5294 लोगों की स्वाब जांच में आठ मिले कोरोना संक्रमित

गिरिडीह : जिले में फिलहाल कोरोनासंक्रमण की दूसरी लहरी थम सी गई है। रोज आ रही स्वाब जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवालों का ग्राफ काफी कम हो गया है। रविवार व सोमवार को आई 5294 लोगों की स्वाब जांच के बाद महज आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें सोमवार को विभिन्न माध्यमों से 3043 लोगों की जांच की गई जिसमें महज तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके तहत 834 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई जिसमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में देवरी प्रखंड से दो व बिरनी प्रखंड से एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं 255 लोगों की ट्रूनेट से जांच की गई जिसमें एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। 1954 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इस जांच में भी किसी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित के रूप में नहीं आई है। वहीं सोमवार को 1233 लागों की स्वाब आरटीपीसीआर के लिए संग्रह किया गया तथा रविवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष बचे हुए स्वाबों को मिलाकर 905 लोगों की स्वाब जांच के लिए धनबाद स्थित सरल लैब भेजा गया। वहीं रविवार को विभिनन माध्यमों से 1851 लोगों की स्वाब जांच की गई जिसमें महज पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके तहत 852 लोगों की आरटीपीआर जांच में पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव लोगों में जमुआ प्रखंड से चार व राजधनवार प्रखंड से एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं 205 लोगों की ट्रूनेट व 794 लोगों की एंटीजन किट स जांच की गई लेकिन इसमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।

chat bot
आपका साथी