घट रहीे संक्रमितों की तादाद, 30 को सबसे कम 15 पॉजिटिव

गिरिडीह कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब संक्रमितों की तादाद में कमी आने लगी है। अप्रैल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 12:40 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 12:40 AM (IST)
घट रहीे संक्रमितों की तादाद, 30 को सबसे कम 15 पॉजिटिव
घट रहीे संक्रमितों की तादाद, 30 को सबसे कम 15 पॉजिटिव

गिरिडीह : कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब संक्रमितों की तादाद में कमी आने लगी है। अप्रैल से लेकर मई माह के मध्य तक कोरोना संक्रमण में काफी इजाफा हुआ था। रोज का आंकड़ा 15 मई तक डेढ़ सौ से दो सौ पार हो रहा था। 10 मई के बाद से संक्रमितों की संख्या में डेढ़ सौ से भी कमी आने लगी और यह आंकड़ा 16 मई से शतक के करीब आकर रूक गया, जो निरंतर घटता गया। संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी राहत देने वाली खबर है। एक दिन में सौ से लेकर ढाई सौ से ज्यादा तक संक्रमितों की पहचान होने का ग्रॉफ अब मानो थमने लगा है। रोज हो रही करीब दो हजार से अधिक स्वाब जांच के बाद यह आंकड़ा अब 15 से 20 के बीच आकर रूक गया है। जिले में 23 अप्रैल से लेकर चार जून तक 1,04,366 लोगों की स्वाब जांच की गई। उनमें 4,672 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमितों की संख्या में 17 मई से कमी आने लगी। 30 मई को 2241 लोगों की जांच के बाद महज 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।

------------------------

- स्वाब जांच व पॉजिटिव केस का तिथिवार आंकड़ा :

------------------------

तिथि कुल जांच कुल पॉजिटिव

23 अप्रैल 2326-----------------------------180

24 अप्रैल 2489-----------------------------192

25 अप्रैल 1037-----------------------------148

26 अप्रैल 1710-----------------------------229

27 अप्रैल 1617-----------------------------108

28 अप्रैल 2847-----------------------------163

29 अप्रैल 2380-----------------------------162

30 अप्रैल 1996-----------------------------152

01 मई 1691-----------------------------170

02 मई 1340-----------------------------155

03 मई 4037-----------------------------271

04 मई 2605-----------------------------224

05 मई 2583-----------------------------239

06 मई 2753-----------------------------197

07 मई 1772-----------------------------220

08 मई 1673-----------------------------259

09 मई 1343-----------------------------136

10 मई 3913-----------------------------172

11 मई 1919 ----------------------------133

12 मई 2187-----------------------------105

13 मई 2187-----------------------------124

14 मई 2865-----------------------------125

15 मई 3114-----------------------------107

16 मई 2275-----------------------------99

17 मई 3750-----------------------------85

18 मई 2693-----------------------------58

19 मई 3597-----------------------------64

20 मई 3673-----------------------------83

21 मई 2679-----------------------------56

22 मई 2852-----------------------------58

23 मई 2628-----------------------------63

24 मई 2629-----------------------------62

25 मई 3290-----------------------------48

26 मई 3386-----------------------------52

27 मई 2380-----------------------------43

28 मई 2778-----------------------------46

29 मई 3088-----------------------------23

30 मई 2241-----------------------------15

31 मई 2465-----------------------------37

01 जून 2578-----------------------------18

02 जून 2050-----------------------------17 03 जून 1868-----------------------------15

----------------------------------------------------------

कुल : 1,04,366--------------------4,872

---------------------------------------------------------- - वर्जन : कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिलहाल काफी कमी आई है। लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी आना अच्छी बात है। लोगों को अभी भी सतर्कता व एहतियात बरतने की जरूरत है, ताकि कोरोना संक्रमण को शून्य पर रोका जा सके।

-डॉ. सिद्धार्थ सान्याल, सिविल सर्जन, गिरिडीह

chat bot
आपका साथी