कोरोना को मात देकर मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं थानेदार

गिरिडीह कोरोना संक्रमण काल में सबसे ज्यादा जबावदेही पुलिस को निभानी पड़ रही है। एक अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:38 PM (IST)
कोरोना को मात देकर मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं थानेदार
कोरोना को मात देकर मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं थानेदार

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण काल में सबसे ज्यादा जबावदेही पुलिस को निभानी पड़ रही है। एक ओर अपराध पर लगाम लगाना होता है तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखना होता है। इन जिम्मेदारियों को निभाते हुए पुलिस को कई बार कोरोना संक्रमित भी होना पड़ता है। पर कोरोना को मात देकर कई लोग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी ने जिले के लिए मिसाल पेश की है। गिरिडीह मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम दो बार कोरोना को मात देकर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। मुफस्सिल थाना से पूर्व जमुआ में पदस्थापित रहने के दौरान गत वर्ष पहली बार कोरोना से संक्रमित हुए थे। दूसरी बार मुफस्सिल थाना में आने के बाद संक्रमित हुए। डॉक्टर की सलाह ली और इलाज कराया। दोनों बार ठीक होने के बाद फिर से ड्यूटी में लग गए। लगातार काम कर अपना फर्ज निभा रहे हैं। संक्रमण से ठीक होने के बाद डॉक्टर की सलाह पर अपने काम में लग गए। वह चाहते तो लंबी छुट्टी में जा सकते थे। परिवार के साथ समय गुजार सकते थे। पर उन्होंने फर्ज को प्राथमिकता दिया। एक सच्चे कोरोना वारियर की तरह लगातार जनता की सेवा में सक्रिय हैं। क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में सक्रिय हैं। साथ ही सरकार के निर्देश पर विधि व्यवस्था को बनाए रख रहे हैं। कोरोना संक्रमण से डरने कर नहीं सावधानी से ड्यूटी करने में सक्रिय है। ऐसे कोरोना वारियर की चंहुओर तारीफ हो रही है। टीका और मास्क लगाना है जरूरी : कोरोना संक्रमण से डरने के बजाय सावधानी से रहने की जरूरत है।सभी लोग घरों में रहे। बेवजह घरों से नहीं निकलें। डबल मास्क का प्रयोग करें। साथ ही कोरोना का वैक्सीन जरूर लगाएं

विनय राम, इंस्पेक्टर, मुफस्सिल थाना, गिरिडीह।

chat bot
आपका साथी