2865 लोगों की स्वाब जांच में 125 मिले कोरोना संक्रमित

गिरिडीह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कभी कमी तो कभी इजाफा हो रहा है। स्वाब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:19 AM (IST)
2865 लोगों की स्वाब जांच में 125 मिले कोरोना संक्रमित
2865 लोगों की स्वाब जांच में 125 मिले कोरोना संक्रमित

गिरिडीह : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कभी कमी तो कभी इजाफा हो रहा है। स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या में और दिनों की अपेक्षा शु्क्रवार को थोड़ी कमी हुई है और पॉजिटिव रिपोर्ट का ग्राफ गिरा है। शुक्रवार को विभिन्न माध्यमों से हुई 2865 लोगों की स्वाब जांच के बाद जिले में 125 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 1106 लोगों की आरटीपीसीआर स्वाब जांच रिपोर्ट में 79 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें गांडेय प्रखंड में दो, तिसरी प्रखंड में में नौ, सदर प्रखंड में 24, बेंगाबाद प्रखंड में 22, डुमरी प्रखंड में 10, बगोदर प्रखंड में पांच, पीरटांड़ प्रखंड में पांच व बिरनी प्रखंड में दो लोग शामिल हैं। वहीं 369 लोगों की ट्रूनेट जांच में 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें बगोदर प्रखंड में 11, गावां प्रखंड में तीन, पीरटांड़ प्रखंड में एक व सदर प्रखंड में 17 लोग शामिल हैं। 1390 लोगों की एंटीजन किट से की गई जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बगोदर प्रखंड में पांच, डुमरी प्रखंड में पांच, बिरनी प्रखंड में दो व तिसरी प्रखंड में दो व्यक्ति शामिल हैं। वहीं शुक्रवार को विभिन्न स्वाब केंद्रों पर आरटीपीसीआर जांच के लिए स्वाब संग्रह किया गया और गुरुवार को जांच के लिए बचे हुए शेष संग्रह स्वाब के लिए सैंपल को मिलाकर 1060 लोगों की स्वाब को जांच के लिए धनबाद स्थित सरल लैब भेजा गया। शुक्रवार को जिले में 1236 लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया गया, जबकि पूरे जिले में अब तक दो लाख दो हजार एक सौ 91 लोगों ने वैक्सीन का लाभ लिया। जिले में फिलहाल 1211 कोरोना के संक्रमित मामले हैं।

chat bot
आपका साथी