मारपीट के फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

खोरीमहुआ (गिरिडीह) धनवार पुलिस के फरार आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाने की नई तक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:40 PM (IST)
मारपीट के फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार
मारपीट के फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : धनवार पुलिस के फरार आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाने की नई तकनीक की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, पुलिस एक आरोपित के घर ढोल नगाड़े लेकर पहुंची। वहां पुलिस ने आरोपित के मोहल्ले में ढोल बजाया और उसके नामों को उजागर करते हुए सरेंडर करने को कहा। इसके अलावा आरोपित के घर के बाहर इश्तेहार भी चिपकाया। यह मामला धनवार बाजार के मिलन चौक का है। यहां दो वर्ष पहले धनवार बाजार के ही अजीत साव तथा गौतम साव के बीच मारपीट हुई थी। इसमें अजीत साव ने मुहल्ले के ही गौतम कुमार, उसकी पत्नी सुनीता देवी तथा बेटी पूजा कुमारी पर मारपीट कर छिनतई करने का आरोप लगाते हुए धनवार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। केस के अनुसंधानकर्ता सुमीत सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए उसके घरों में कई बार छापेमारी की गई, लेकिन हमेशा तीनों आरोपित घर में अनुपस्थित पाए गए। उन्हें नोटिस तामिला भी कराया गया बावजूद आरोपित न तो कोर्ट में उपस्थित हुए और न ही थाने में सरेंडर किया। कोर्ट के आदेश पर रविवार को आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। एक सप्ताह के अंदर अगर कोर्ट या थाने में आरोपित सरेंडर नहीं करेंगे तो पुलिस उनके घरों की कुर्की जब्ती करेगी। मौके पर एएसआइ सत्येंद्र पासवान, बीएन ठाकुर सहित आइआरबी के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी