आंबेडकर भवन के लिए चक्कर लगा रही महिला

भंडारी पंचायत के पूरनाडीह गांव की महिला अनिता देवी एक साल से आंबेडकर भवन के निर्माण को जमीन के लिए अंचल का चक्कर लगा रही है। उसने सीओ रोशन कुमार से मुलाकात कर इसकी गुहार भी लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:00 AM (IST)
आंबेडकर भवन के लिए चक्कर लगा रही महिला
आंबेडकर भवन के लिए चक्कर लगा रही महिला

तिसरी :भंडारी पंचायत के पूरनाडीह गांव की महिला अनिता देवी एक साल से आंबेडकर भवन के निर्माण को जमीन के लिए अंचल का चक्कर लगा रही है। उसने सीओ रोशन कुमार से मुलाकात कर इसकी गुहार भी लगाई है। कुमार ने शीघ्र ही इसका निदान करने का आश्वासन उसे दिया है। अनिता देवी ने बताया कि इसी साल जनवरी में अंचल से चार डिसमील गैरमजरुआ जमीन गृहस्थल के लिए उसे मिला था, लेकिन जमीन विवादित होने के कारण स्थानीय लोग उसे वहां आंबेडकर भवन बनाने नहीं दे रहे हैं। भवन की पहली किश्त चालीस हजार रुपये आ गई है। जमीन की कमी के कारण भवन नहीं बन पा रहा है। उसे पहले से टूटा-फूटा मिट्टी का एक कमरे का घर है। घर में कमानेवाला कोई नहीं है। एक साल पहले पति की मौत के बाद तीन पुत्रों को उसके मामा के घर उसने भेज दिया। उसे पेंशन भी नहीं मिल रही है। जॉब कार्ड है जिसके लिए रोजगार की कोई व्यवस्था कर दी जाए जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके। रहने के लिए छत मिल जाए क्योंकि मुझ गरीब का कोई सहारा नहीं है। वह मुख्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक चुकी है।

chat bot
आपका साथी