ओसीपी माइंस में मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

सीसीएल में 20 से 25 जनवरी से मनाए जा रहे वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को सीसीएल गिरिडीह एरिया के ओपेनकास्ट माइंस में खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में निरीक्षण दल के टीम में आए कनवेनर कृष्ण मुरारी शर्मा रेलीगढ़ा कोलियरी के मैनेजर कैलाश कुमार अरुण कुमार अशोक राम श्रीराम सिंह सिरका कोलियरी के उपेंद्र सिंह सरवेयर जयश्री यादव आदि का गिरिडीह एरिया के पीओ बिनोद कुमार माइंस मैनेजर अनिल पासवान जीएम मीणा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:50 PM (IST)
ओसीपी माइंस में मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह
ओसीपी माइंस में मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

बनियाडीह (गिरिडीह) : सीसीएल में 20 से 25 जनवरी से मनाए जा रहे वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को सीसीएल गिरिडीह एरिया के ओपेनकास्ट माइंस में खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में निरीक्षण दल की टीम में आए कंवेनर कृष्ण मुरारी शर्मा, रैलीगढ़ा कोलियरी के मैनेजर कैलाश कुमार, अरुण कुमार, अशोक राम, श्रीराम सिंह, सिरका कोलियरी के उपेंद्र सिंह, सरवेयर जयश्री यादव आदि का गिरिडीह एरिया के पीओ विनोद कुमार, माइंस मैनेजर अनिल पासवान, जीएम मीणा समेत एरिया के अन्य पदाधिकारियों ने बूके देकर स्वागत किया। मौके पर यूनियन नेता इंटक के एनपी सिंह बुल्लू, सीकेएस के प्रमोद सिंह, बीबी सिंह, यूथ इंटक के ऋषिकेश मिश्रा, झाकोमयू नेता अर्जुन रवानी, राजेश यादव आदि मौजूद थे। कंवेनर ने उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा नियमों का कठोरतापूर्वक अनुपाल करने को कहा। कहा कि कर्मी सुरक्षा के प्रति लिए गए संकल्प का अनुपालन करें ताकि किसी तरह की दुघर्टना न हो सके। चालू वित्तीय वर्ष में गिरिडीह माइंस में अभी तक दुर्घटना नहीं हुई है। उम्मीद है कि मार्च तक सुरक्षा के साथ कार्य करते हुए उत्पादन किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के साथ बेहतर कार्य करनेवाले लगभग 30 कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात निरीक्षण दल ने ओपेनकास्ट चालू खदान व मशीनों की रखरखाव की जांच की।

मौके पर सीसीएल के अधिकारी राजीव पटेल, एनके सिंह, एसपी सिंह, आरपी यादव, कर्मी बलराम यादव, उपेंद्र वर्मा, संतोष कुमार, अमित कुमार, डॉ परिमल सिन्हा समेत कई सीसीएल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी