चुनौतियों से निबटने को तैयार रहती सीआरपीएफ

गिरिडीह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 83 वीं वर्षगांठ मंगलवार को सीआरपीएफ की सातवीं बटालि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:56 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:56 AM (IST)
चुनौतियों से निबटने को तैयार रहती सीआरपीएफ
चुनौतियों से निबटने को तैयार रहती सीआरपीएफ

गिरिडीह : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 83 वीं वर्षगांठ मंगलवार को सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन मुख्यालय में कोरोना नियमों का पालन कर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी कमांडेंट भारत भूषण जखमोला ने की। सर्वप्रथम सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी गई। वहीं क्वार्टर गार्ड पर नये ध्वजारोहण कर गार्ड की सलामी ली गई। कमांडेंट ने सीआरपीएफ के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि सीआरपीएफ हर चुनौतियों से निबटने को तैयार रहती है। सातवीं बटालियन गिरिडीह में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम किया। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी व क्षेत्र में शांति व्यवस्था से लोगों का सीआरपीएफ के प्रति विश्वास और भी बढ़ा है। कार्यक्रम के तहत जल संचय व पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के प्रति भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन स्थित सातवीं बटालियन के मुख्यालय परिसर में तीन सौ औषधीय, फलदार व छायादार पौधा लगाया गया। मौके पर कमांडेंट के अलावा द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, तिलक राज, उप कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी डा. रवि रंजन आदि मौजूद थे।

मवेशी के फसल करने पर भतीजी को पीटा

संस, गावां : नीमाडीह में मवेशी के फसल करने को ले हुए विवाद में चाचा-चाची ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि कमलेश यादव का मवेशी राजकुमार यादव के खेत में घुसकर फसल खा गया था। इसे लेकर राजकुमार यादव ने पहले गाली गलौज की। मना करने पर 14 वर्षीय भतीजी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान चाचा राजकुमार यादव, चाची सुनैना देवी ने उसे बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया व सीने में पैर से मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। किशोरी की मां चंदवा देवी ने इसकी लिखित शिकायत गावां थाना पुलिस से की है।

chat bot
आपका साथी