आरोग्य-समृद्धि के लिए उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य

जासं गिरिडीह महिला पुरुष एवं बच्चों ने चैती छठ पर सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:58 PM (IST)
आरोग्य-समृद्धि के लिए उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य
आरोग्य-समृद्धि के लिए उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य

जासं, गिरिडीह : महिला, पुरुष एवं बच्चों ने चैती छठ पर सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य प्रदान किया। इसके साथ ही चार दिनों से चले आ रहे महापर्व चैती छठ का समापन हो गया। इस अवसर पर लोगों ने मास्क पहनकर एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा अर्चना की। इसके लिए शहर के न्यू बरगंडा, बरगंडा नया पुल, पुराना पुल, पावर हाउस, शास्त्रीनगर, पचंबा, बरमसिया, अरगाघाट, शांतिनगर व, झरियागादी में नदी के किनारे घाटों का निर्माण किया गया था। उक्त स्थलों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई।

शुक्रवार को नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरूआत की गई थी जिसमें घरों की साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया गया था। शनिवार की शाम को खरना किया गया जिसमें लोगों ने व्रतियों के घरों में जाकर प्रसाद ग्रहण किया। रविवार की देर शाम जलाशयों एवं नदी आदि में अस्ताचलगामी सूर्य को लोगों ने अ‌र्घ्य प्रदान किया था। इसे लेकर घाटों की साफ-सफाई की गई थी, ताकि लोगों को पूजा आदि करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। पूजा को लेकर व्रतियों ने बाजार जाकर फल, फूल एवं अन्य सामग्री की खरीदारी की थी। इसके साथ ही इस शुद्ध पर्व का समापन हो गया। शहरी क्षेत्र के अलावा कई प्रखंड क्षेत्रों में चैती छठ का आयोजन किया गया। तिसरी : सोमवार की सुबह तिसरी मुख्यालय के गायत्री मंदिर के तट पर स्थित सीएमआइ माइका कंपनी के बड़ा तालाब में उदीयमान सूर्य को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अ‌र्घ्य प्रदान किया गया। छठ घाट पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व कोरोना के कहर से बचाव की मनोकामना की। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ के अवसर पर छठव्रतियों की संख्या अधिक देखी गई। मौके पर प्रकाश बरनवाल, रवि बरनवाल, यशवंत सिंह, जयराज, जीतू सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी