स्वाति व जागृति बनी शिशु मंदिर की टॉपर

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा का सी बी एस ई द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य का परीक्षाफल परिणाम प्रकाशित हुआ। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान में स्वाति सिन्हा 95.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:18 PM (IST)
स्वाति व जागृति बनी शिशु मंदिर की टॉपर
स्वाति व जागृति बनी शिशु मंदिर की टॉपर

गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा का सीबीएसई बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान में स्वाति सिन्हा 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही, जबकि कामर्स में जागृति कुमारी 88 फीसद अंक के साथ टॉपर बनी। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल है। प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार ने सफल हुए भैया-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। मौके पर सचिव दीपक शर्मा, राजीव सिन्हा, विकास कुमार, राजीव रंजन, अशोक ओझा, अमित दूबे, प्रदीप सिंह, प्रवीण, सुम्मी सौरभ, राजेंद्र लाल बरनवाल, मृणाल मिश्रा आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के टॉपर

विज्ञान संकाय

1. स्वाति सिन्हा (95.6)

2. आंचल कुमारी (95)

3. हिमांशु पांडेय (95)

4. सिमरन चित्रांश (94.8)

5. निर्भय कुमार वर्मा (93.8)

6. निखिल पांडेय (93.4 )

7. रिया दिवाकर (93.4)

8. रोहित कुमार साव (93.2)

9. कुमारी सृष्टि (93.2)

------------------

वाणिज्य संकाय

1. जागृति कुमारी (88)

2. पंकज कुमार वर्मा (88)

3. अभिषेक रंजन (87.27)

4. अनिकेत रंजन (86.8)

5. तनिष्क गुप्ता (86.4)

6. अंबिका कुमारी (83.4)

chat bot
आपका साथी