विद्युतीकरण के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग

खोरीमहुआ भलुटांड़ पंचायत की कार्यकारी समिति के प्रधान शंकर पासवान आधा-अधूरा विद्युतीकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:22 PM (IST)
विद्युतीकरण के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग
विद्युतीकरण के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग

खोरीमहुआ : भलुटांड़ पंचायत की कार्यकारी समिति के प्रधान शंकर पासवान आधा-अधूरा विद्युतीकरण कार्य के खिलाफ ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन देकर दस दिनों के अंदर अधूरे कार्यो को पूर्ण कराने की मांग की है। कहा है कि भलुटांड, गोदोडीह, करुडीह, सलैया, राजगढ़ा, कोरियाडीह आदि गांवों में एंविल व लेजर कंपनी ने विद्युतीकरण का काम किया है, लेकिन इन कंपनियों ने कई जरूरत मंद उपभोक्ताओं को न ही उपभोक्ता बनाया और न ही उनके घरों में मीटर लगाया, जबकि उपभोक्त बनाने व मीटर लगाने का प्रावधान था। इस मनमानी की शिकायत विद्युतीकरण कार्य के दौरान भी की गई थी। यह भी आरोप लगाया गया है कि इन कंपनियों ने कारुडीह के एक टोले का विद्युतीकरण भी नहीं किया है। उन्होंने दस दिन के अंदर इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर विद्युतीकरण के लाभ से वंचित ग्रामीणों के साथ पावर हाउस धनवार में आमरण-अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी