सब्जी बेचकर लौट रही महिला को कार ने कुचला

संस गावां (गिरिडीह) गावां थाना क्षेत्र के खोटमोनाय के पास गावां से सब्जी बेचकर पैदल अपने घर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:11 PM (IST)
सब्जी बेचकर लौट रही महिला को कार ने कुचला
सब्जी बेचकर लौट रही महिला को कार ने कुचला

संस, गावां (गिरिडीह): गावां थाना क्षेत्र के खोटमोनाय के पास गावां से सब्जी बेचकर पैदल अपने घर वापस लौट रही एक महिला को गावां की ओर से रही आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। खोटमोनाय निवासी 60 वर्षीय सावित्री देवी गावां बाजार से टोकरी में सब्जी बेचकर पैदल वापस लौट रही थी। अचानक घर पहुंचने से आधा किलोमीटर पहले गावां की ओर से आ रही सेंट्रो कार ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर आनन फानन में स्वजनों एवं ग्रामीणों ने महिला को 108 एंबुलेंस से गावां अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग रहा था। खदेड़कर दो किलोमीटर दूर कार को पकड़ा गया जबकि उसका चालक भागने में सफल रहा। वाहन को गावां पुलिस ने जब्त कर लिया। इधर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया। महिला का दायां हाथ एवं पैर टूट गया था जबकि माथे पर गहरी चोट लगी। इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने के क्रम में गुमगी के पास महिला की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद 108 एंबुलेंस कर्मियों ने तिसरी अस्पताल में उसे दिखाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजनों ने लाश को तिसरी अस्पताल से लाकर गावां-तिसरी मुख्य पथ पर दुर्घटनावाली जगह पर रखकर मुआवजे की मांग को ले सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर सीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा, गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार, एसआइ दीपक कुजूर, परमेश्वर आदि पुलिस बल के साथ पहुंचे व स्वजनों को समझाने का प्रयास किया। स्वजनों का कहना था कि धक्का मारनेवाला वाहन दिल्ली नंबर की पुरानी कार है। इससे मृतका के स्वजनों को कोई मुआवजा नहीं मिल पाएगा। इसलिए वाहन मालिक को बुलाकर उचित मुआवजा दिलाया जाए। जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। थाना प्रभारी ने कहा कि जो भी प्रक्रिया है शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी हो पाएगी। पुलिस की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। इधर इस दौरान तेज बारिश होने के कारण जाम कर रहे लोग इधर उधर हो गए। काफी समझाने बुझाने व मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाने के बाद शव को पुलिस उठाकर थाना ले गई। साथ ही स्वजनों को थाना में आकर लिखित शिकायत करने को कहा। इस दौरान करीब दो घंटे सड़क जाम रहा। थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है, वाहन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। मृतका के स्वजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी