दुकानों को बंद कराने शाहर में चला अभियान

गिरिडीह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिला प्रशासन ने बाजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:57 PM (IST)
दुकानों को बंद कराने शाहर में चला अभियान
दुकानों को बंद कराने शाहर में चला अभियान

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिला प्रशासन ने बाजार में दोपहर बाद पूर्ण बंदी को लेकर अभियान चलाया। एसडीओ के निर्देश पर मजिस्ट्रेट धीरेंद्र कुमार और डीएसपी संजय कुमार राणा के नेतृत्व में पूरे शहर के बाजारों को खंगाला गया। लॉकडाउन प्रोटोकॉल के तहत कपड़ा आदि की दुकानें पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया था। इसी को देखते हुए मजिस्ट्रेट और डीएसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल ने शहर की दुकानों का निरीक्षण किया। यह अभियान गिरिडीह शहर के बड़ा चौक से शुरू हुआ जो गांधी चौक तक चला। यह अभियान टुंडी रोड, स्टेशन रोड, काली बाड़ी चौक, मकतपुर, बीबीसी रोड, बस स्टैंड रोड, शास्त्रीनगर, बरगंडा और टावर चौक की दुकानों में चला। इस दौरान दुकानों के आधे गिरे शटर को बंद कराया गया। जिला प्रशासन लगातार कड़ाई बरतते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम का प्रयास कर रहा है।

chat bot
आपका साथी