आपके रक्त से बचती है दूसरों की जान : उपायुक्त

गिरिडीह विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष संग्रह केन्द्र में रक्तद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:08 AM (IST)
आपके रक्त से बचती है दूसरों की जान : उपायुक्त
आपके रक्त से बचती है दूसरों की जान : उपायुक्त

गिरिडीह : विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष संग्रह केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से किया गया जिसमें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा समेत अन्य ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। इस शिविर में लोगों ने 16 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है जिस कारण इसे महादान भी कहा जाता है। रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए इसे लेकर सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। सभी स्वस्थ व्यक्ति एक निश्चित अंतराल पर रक्तदान कर सकते हैं। उनके दान किए हुए रक्त से जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है एवं न ही किसी प्रकार की कमजोरी होती है। उपायुक्त ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों की सराहना की तथा लोगों से रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हुए रक्तदान करने की अपील की। कहा कि वर्तमान में काफी बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं। उन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। आपका रक्त विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों को बचा सकता है। कहा कि रक्तदान शिविर को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक होकर रक्तदान करने में अमूल्य योगदान दे सकें। मौके पर प्रभारी सीएस डॉ. उपेन्द्र दास, रेडक्रॉस के चेयरमैन मदनलाल विश्वकर्मा, दिनेश खेतान, श्रेया क्लब के रमेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। - इन्होंने किया रक्तदान : रक्तदान करनेवालों में दिनेश कुमार, रामचंद्र शर्मा, शुभम राजपूत, दिनेश कुमार वर्मा, संदीप पाल, पंकज कुमार, विकास ठाकुर, हीरामण वर्मा, प्रदीप मंडल, नंदलाल मंडल, सानू रेहान, वसीम अकरम, रॉकी नवल, दिगंबर मंडल, श्रेयन सेनगुप्ता व विक्टर डिसूजा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी