पीड़ित दुकानदार के पक्ष में उतरी भाजपा

गिरिडीह अतिक्रमण के नाम पर एक गरीब व्यक्ति की मनमानी पूर्वक दुकान तोड़ने के मामले में पू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:21 PM (IST)
पीड़ित दुकानदार के पक्ष में उतरी भाजपा
पीड़ित दुकानदार के पक्ष में उतरी भाजपा

गिरिडीह : अतिक्रमण के नाम पर एक गरीब व्यक्ति की मनमानी पूर्वक दुकान तोड़ने के मामले में पूर्व नप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता विभाकर पांडेय ने दोषी वन कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। शुक्रवार को लखारी दुर्गा मंडप में प्रेसवार्ता कर पांडेय ने कहा कि व्यक्ति विशेष को चिह्नित कर कार्रवाई की गई है। इसकी वह निदा करते हैं। जिला प्रशासन इसे संज्ञान लेकर कार्रवाई करे अन्यथा बाध्य होकर दुर्गु विश्वकर्मा को हर स्थिति में सहयोग करते हुए उसे न्याय दिलाया जाएगा। तुष्टीकरण के तहत की गई कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि यदि अतिक्रमण हटाया गया है, तो सभी की दुकानों को हटाया जाए या फिर दुर्गु विश्वकर्मा की तोड़ी गई दुकान को वन प्रमंडल पदाधिकारी पुन: स्थापित करें। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय व प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की, अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन करने की बात कही। मौके पर अमर शर्मा, सूरज कुमार पांडेय, निशु सिंह, छोटू पाठक, गौतम शर्मा, विकास साव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी