नामांकन के समय जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक

सरिया विद्यालयों में प्रथम नामांकन के समय अभिभावकों को अपने बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र आवश्यक रू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:02 PM (IST)
नामांकन के समय जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक
नामांकन के समय जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक

सरिया : विद्यालयों में प्रथम नामांकन के समय अभिभावकों को अपने बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। इसकी जानकारी देते हुए सरिया के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार प्रभाकरण ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के आलोक में विद्यालय में बच्चों के नामांकन के समय उनके जन्म प्रमाणपत्र को जमा करना आवश्यक बताया गया है। इसके लिए बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक भी की गई थी जिसमें शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि रजिस्ट्रार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में आवश्यक रूप से जमा करें। साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी इसके लिए जागृत करते हुए इस प्रक्रिया को पूर्ण कराने का निर्देश मिला है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को नामांकन के समय बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र आवश्यक रूप से लेने को कहा है।

chat bot
आपका साथी