कोल्ड स्टोरेज निर्माण में अनियमितता, बीडीओ ने की जांच

तिसरी (गिरिडीह) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी में एनआरईपी विभाग से लाखों रुपये की लागत से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:37 AM (IST)
कोल्ड स्टोरेज निर्माण में अनियमितता, बीडीओ ने की जांच
कोल्ड स्टोरेज निर्माण में अनियमितता, बीडीओ ने की जांच

तिसरी (गिरिडीह) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी में एनआरईपी विभाग से लाखों रुपये की लागत से हो रहे कोल्ड स्टोरेज निर्माण में घोर अनियमिता बरतने की शिकायत मिलने पर बीडीओ सुनील प्रकाश ने जांच की। इस दौरान प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने और प्राक्कलन का बोर्ड लगाए बिना काम नहीं करने का सख्त निर्देश बीडीओ ने दिया।

भवन निर्माण में चिमनी ईंट की जगह बंगला भट्ठा की घटिया ईंट का उपयोग किया जा रहा था। उन्होंने ठेकेदार के मुंशी को घटिया बंगला ईंट से निर्माण कार्य नहीं करने की हिदायत दी। लोकल ब्रांड का पतला छड़ उपयोग पिलर निर्माण में किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

बताया जाता है कि कोल्ड स्टोरेज में दो कमरा, बरामदा व चारो तरफ चहारदीवारी का निर्माण किया जाना है। यह कार्य एनआरईपी विभाग से लगभग 25 लाख रुपये की लागत से हो रहा है। भवन का निर्माण गावां के कथित ठेकेदार गंगा राम यादव कर रहा है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर देवव्रत कुमार मौजूद थे। उन्होंने भी मानकों के अनुसार कार्य करने व सामग्री लगाने की बात कही।

मनरेगा कार्य में हो रहे फर्जीवाड़े की जांच को कमेटी गठित

गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, अनियमितता बरते जाने, कई पंचायतों में बिना निर्माण के ही लाखों रुपये की बंदरबांट किए जाने की शिकायत मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच दल का गठन किया है। मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं में हो रहे फर्जीवाड़ा की शिकायत झामुमो जिलाध्यक्ष ने की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर निर्गत पत्र में प्रथम जांच दल में हेमलता कुमारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा गिरिडीह, लखन लाल पंडित प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, वीरेंद्र मुर्मू सहायक अभियंता मनरेगा को रखा गया है। इन तीनों को योगीटांड़, सिहोडीह, परातडीह, डांडीडीह, चैताडीह, भंडारीडीह, पांडेयडीह, मंगरोडीह, बरहमोरिया, सिकदारडीह, जसपुर, फुलची, बेरदोंगा, बदगुंदाखुर्द, बजटो, लेदा, सिदवरिया, खावा, पहाड़पुर, करहरबारी पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत योजनाओं की जांच का जिम्मा दिया गया है।

वहीं दूसरी जांच कमेटी में भीखदेव पासवान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, रवि शंकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, मनोज कुमार कनीय अभियंता मनरेगा शामिल हैं। इन तीनों को अलगुंदा, सेनादोनी, जीतपुर, पालमो, तेलोड़ीह, पिडाटांड, परसाटांड़, गादी श्रीरामपुर, मटुरखा, अकदोनी खुर्द, चुंजका, महेशलुंडी, मोहनपुर, पुरनानगर, उदनाबाद, अकदोनी कला, हरसिंहरायडीह, पतरोडीह, बक्सीडीह, सिरसिया पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत योजनाओं की जांच का जिम्मा दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दोनों जांच दल के पदाधिकारियों को बीस जून तक जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी