टीकाकरण की धीमी प्रगति पर फटकार

गांडेय (गिरिडीह) प्रखंड सभाकक्ष में बुधवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई। बीडीअ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:01 PM (IST)
टीकाकरण की धीमी प्रगति पर फटकार
टीकाकरण की धीमी प्रगति पर फटकार

गांडेय (गिरिडीह) : प्रखंड सभाकक्ष में बुधवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई। बीडीओ ने प्रखंड के सभी विभागों की समीक्षा की। बैठक में कोविड टीकाकरण की धीमी प्रगति को लेकर बीडीओ ने शिक्षा, बाल विकास, आपूर्ति व जेएसएलपीएस विभाग के प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका बहुत आवश्यक है। इसके बावजूद गांडेय में टीकाकरण अभियान को गति नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों को टीकाकरण कार्य को गति देने का निर्देश दिया। सबसे पहले बीडीओ ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान कई शिक्षकों एवं उनके स्वजनों का टीकाकरण से वंचित रहने पर उन्होंने बीईईओ कौलेश्वर दास को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि जब समाज के सबसे जागरूक व्यक्ति शिक्षक ही टीका नहीं लेंगे तो अन्य लोग कैसे प्रेरित होंगे। उन्होंने 15 दिन के भीतर सभी शिक्षकों व उनके परिवार वालों को टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अगली बैठक में सभी का टीकाकरण सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाल विकास विभाग के महिला पर्यवेक्षिका को सभी सेविका, सहायिका व उनके स्वजनों को 15 दिनों के भीतर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में एमओ दिनेश मिस्त्री से सभी डीलरों एवं उनके स्वजनों को टीका लगाने एवं ग्रामीणों को भी जागरूक करने का निर्देश दिया। जेएसएलपीएस के बीपीएम धीरेंद्र मोहन योध्धेय को सभी समूह से जुड़ी महिलाओं व उनके स्वजनों को टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को जागरूक करने की भी जिम्मेवारी दी। बीपीओ विनय कुमार से सभी सक्रिय मजदूरों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। कहा कि टीकाकरण को गति देने के लिए एक टीम बनाई जाएगी। टीम में सेविका, सहिया, एएनएम व शिक्षक शामिल होंगे। टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कराएगी। बैठक में पंचायत समिति प्रधान मनीषा पांडेय, थाना प्रभारी रविद्र कुमार पांडेय, डॉक्टर संजय कुमार, बीपीएम शिवनारायण मंडल, महिला पर्यवेक्षिका शोहरत सिद्दीकी, रश्मि सिन्हा, स्नेह प्रीति आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी