प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से जोड़ने का निर्देश

मुख्यालय में अंचलाधिकारी रोशन कुमार ने पंचायत कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्य की समीक्षा की गयी। पंचायत सचिव कनीय अभियंता व रोजगार सेवक के लापरवाही पर फटकार लगाया गया।एससी एसटी को प्रधानमंत्री आवासप्रवासी मजदूरों की जॉब कार्ड बनाने व बागवानी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:31 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से जोड़ने का निर्देश
प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से जोड़ने का निर्देश

तिसरी (गिरिडीह): सीओ रोशन कुमार ने पंचायतकर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व रोजगार सेवक की लापरवाही पर उन्हें फटकार लगाई गई। एससी-एसटी जाति को प्रधानमंत्री आवास देने, प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने व बागवानी के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। पंचायतकर्मी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व कनीय अभियंता को प्रत्येक पंचायत में एक मैनडेज देने का निर्देश दिया। जो भी प्रवासी मजदूर आए है उन्हें जॉब कार्ड देना है ताकि वे मनरेगा में काम कर सकें। प्रखंड में छह हजार प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें मनरेगा कार्य से जोड़ना है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। कहा कि जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है उन मजदूरों के घर जाकर उनका जॉब कार्ड बनाएं। प्रधानमंत्री आवास की स्थिति को लेकर पंचायत सेवक से एक एक कर जानकारी ली गई। कहा कि एसटी व एससी को जितना प्रधानमंत्री आवास मिलना चाहिए उस टारगेट के अनुसार काफी कम रजिस्ट्रेशन हुआ है। प्रखंड में 80 आम बागवानी हैं जिसमें पीट की खुदाई हो चुकी है उसके निर्माण कार्य में तेजी लाएं। बैठक में बीपीओ मेहबूब आलम, जेई संजय साहू, अशोक भार्गव, सुधीर कुमार, मोइन अंसारी, रामजी यादव, सकलदेव यादव सहित कई पंचायत कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी