दो भाइयों की हत्या के खिलाफ बरनवाल समाज ने निकाली रैली

गावां (गिरिडीह) तिसरी के दो सगे भाई अंशु व चंदन बरनवाल की हत्या के खिलाफ गुरुवार को गावा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:27 AM (IST)
दो भाइयों की हत्या के खिलाफ बरनवाल समाज ने निकाली रैली
दो भाइयों की हत्या के खिलाफ बरनवाल समाज ने निकाली रैली

गावां (गिरिडीह): तिसरी के दो सगे भाई अंशु व चंदन बरनवाल की हत्या के खिलाफ गुरुवार को गावां प्रखंड बरनवाल सेवा समिति ने प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा लाल व सचिव संदीप बरनवाल के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली। साथ ही मृतकों के आश्रितों को यथोचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा। गावां, पिहरा, माल्डा, बादीडीह, मंझने आदि जगहों से काफी संख्या में बरनवाल समाज के लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर रैली में शामिल होने के लिए आए थे। वे लोग एकजुट होकर पंचायत सचिवालय गावां पहुंचे व वहां से आक्रोश रैली निकाल पूरे बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान तिसरी थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। भ्रमण करने के बाद रैली बीडीओ कार्यालय गावां पहुंची, जहां प्रभारी बीडीओ राम गोपाल पांडेय से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें दोनों भाइयों की हत्या के दोषियों के लिए फांसी की मांग की गई। समाज के अध्यक्ष दुर्गा लाल बरनवाल ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते दोनों भाइयों की हत्या हुई है। पुलिस पीर बाबा को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ दिया गया। अगर बाबा से कड़ाई पूर्वक पूछताछ की जाती तो हत्यारे पकड़े जा सकते थे। उन्होंने कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किए जाता है तो जिले में बरनवाल समाज के लोग कड़ा आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो अपनी गिरफ्तारी देने से भी नहीं चुकेंगे। इसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा। मौके पर पप्पू बरनवाल, संजय लाल बरनवाल, सुजीत सावन, राम कुमार, भगवान दास बरनवाल, संदीप बरनवाल, मुकेश बरनवाल, मुन्ना लाल, अमित बरनवाल, सोनू बरनवाल, राजेश बरनवाल, रंजीत बरनवाल, सुनील बरनवाल, निशांत बरनवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी