आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर लगे रोक

गिरिडीह अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन ने मुख्यमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:36 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर लगे रोक
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर लगे रोक

गिरिडीह : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है जो काफी रफ्तार में है। इसे देखते हुए विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया गया है परंतु आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए खोल दिया गया है। इससे छोटे-छोटे बच्चे वहां जाकर भोजन आदि प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में कोई भी बच्चा इस भयंकर रोग की चपेट में आ सकता है। कहा है कि इसके पहले भी वे एक आवेदन दो फरवरी को सीएम को भेज चुके हैं परंतु इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। मांग की है कि ऐसे वातावरण को देखते हुए खोले गए आंगनबाड़ी केंद्रों को अविलंब बंद करने का आदेश प्रदान किया जाए ताकि छोटे छोटे नौनिहालों एवं अन्य लाभुकों की जिदगी पर संकट ना आ जाए।

chat bot
आपका साथी