अंशु व चंदन के स्वजनों से मिले बाबूलाल, ली घटना की जानकारी

गिरिडीह पंदनाटांड़ के व्यवसायी बंधु अंशु व चंदन बरनवाल की हत्या के एक सप्ताह बाद पूर्व मु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:33 AM (IST)
अंशु व चंदन के स्वजनों से मिले बाबूलाल, ली घटना की जानकारी
अंशु व चंदन के स्वजनों से मिले बाबूलाल, ली घटना की जानकारी

गिरिडीह : पंदनाटांड़ के व्यवसायी बंधु अंशु व चंदन बरनवाल की हत्या के एक सप्ताह बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच माता-पिता व पत्नी को सांत्वना दी। भाई कुंदन व पत्नी प्रिया देवी ने घटना क्रम की जानकारी उन्हें दी। मरांडी ने कहा कि दोनों भाइयों के लापता होने की खबर के बाद उन्होंने कई बार एसपी से बात की। यदि उस समय पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल के बारे में बताई जाती व अगवा होने का शक जाहिर किया होता तो उसी तरह से पहल की जाती। एक घर से दो बेटे की हत्या हो गई जो बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने पीड़ित परिवार को इस दुख की बेला में धैर्य रखने की बात कही। कहा कि इसमें दोषी प्रभाकर मंडल सहित सभी अपराधियों को सजा दिलाने का उनका प्रयास रहेगा। जरूरत पड़ी तो झारखंड व बिहार के डीजीपी व मुख्यमंत्री से बात करेंगे। सरकार के मुख्य सचिव को पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए पत्र लिखा है। मरांडी ने जमुई व गिरिडीह के एसपी से फोन से बात कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने तिसरी पंचायत भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मरांडी ने हॉर्स ट्रेडिग के मामले में कहा कि हवाला कारोबार से पैसे आने जाने की सूचना सरकार को मिली जिसके बाद रांची के होटल में पुलिस ने छापेमारी की। राज्य की पुलिस को हवाला कारोबारी की सूचना मिली तो पुलिस इन्कम टैक्स विभाग व इडी को खबर करने साथ में जाती। सरकार को चाहिए कि हाई कोर्ट के सिटिग जज के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर इसकी जांच कराए। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, मोहन बरनवाल, रविद्र पंडित, उदय साव, रामचंद्र ठाकुर, नरेश यादव, सुनील शर्मा, मुरली बरनवाल, भोला मोदी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी