टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया

बिरनी नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ग्राम स्तर पर युवा मंडल की ओर से पिछले 11 अप्रैल से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:58 PM (IST)
टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया
टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया

बिरनी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ग्राम स्तर पर युवा मंडल की ओर से पिछले 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान बंगराकला व कपिलो पंचायत के विभिन्न गांवों में चलाया गया। इस दौरान घूम-घूमकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रतिभा कुमारी ने 45 वर्ष से अधिक उम्रवाले महिलाओं व पुरुषों को टीकाकरण करने के लिए जागरूक किया। कहा कि कोरोना पुन: पूरे देश में बहुत तेजी से अपना पांव फैला रहा है। इसके लिए सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने व एहतियात बरतने की सलाह दी गई। लोगों से घर से अनावश्यक नहीं निकलने व जरूरत पड़ने पर ही निकलने को कहा गया। चेहरे पर मास्क लगाकर निकलने व शारीरिक दूरियां बनाकर रखने को कहा गया। कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्रवाले पंचायत भवन पहुंचकर कोरोना का टीका लगाएं ताकि आप सुरक्षित रह सकें। मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी