.. और वैक्सीनेशन के बाद पैसे मिलने की बात पर लाठी टेकते पहुंच गई बुजुर्ग महिला

गिरिडीह कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लेने के बाद पैसे मिलने की बात महज अफवाह साबित ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:44 PM (IST)
.. और वैक्सीनेशन के बाद पैसे मिलने की बात पर लाठी टेकते पहुंच गई बुजुर्ग महिला
.. और वैक्सीनेशन के बाद पैसे मिलने की बात पर लाठी टेकते पहुंच गई बुजुर्ग महिला

गिरिडीह : कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लेने के बाद पैसे मिलने की बात महज अफवाह साबित हुई। किसी के कहने पर एक बुजुर्ग महिला मंगरी देवी पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो मोहल्ले से गुरुवार को लाठी टेकते हुए सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गई। वहां तैनात कर्मियों से वैक्सीनेशन के बाद पैसे मिलने की बात पूछी तो उसे ऐसी कोई बात नहीं होने की जानकारी दी गई। इसके बाद लाठी टेकते हुए निराश व गर्मी से हताश होकर बुजुर्ग महिला वापस अपने घर को लौट गई। महिला से वैक्सीन लेने की बात पूछने पर बताया कि वैक्सीन तो पहले ही ले लिए हैं, लेकिन किसी ने पैसे मिलने की बात बताई थी तो वहीं पैसे के लिए यहां आए थे, लेकिन सबों ने झूठ बोलकर हमें परेशान कर दिया।

chat bot
आपका साथी