प्राथमिकी दर्ज होने के बाद माने आजसू नेता, अनशन समाप्त

संस जमुआ (गिरिडीह) बीते 23 नवंबर को कालाबाजारी के आरोप में पकड़े गए चावल लदे वाहन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:20 PM (IST)
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद माने आजसू नेता, अनशन समाप्त
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद माने आजसू नेता, अनशन समाप्त

संस, जमुआ (गिरिडीह): बीते 23 नवंबर को कालाबाजारी के आरोप में पकड़े गए चावल लदे वाहन को थाना से छोड़े जाने के विरोध में शनिवार से अनशन पर बैठे आजसू नेताओं का अनशन सोमवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया। छोड़े गए वाहन जेएच 11ई-7248 के चालक, मालिक, डीलर अनिल कुमार सिन्हा सहित पांच लोगों के विरुद्ध एमओ शिवपूजन राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बीडीओ बिनोद कर्मकार और सीओ रामबालक कुमार ने जूस पिलाकर अनशनकारी आजसू के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सागर राणा और सचिव मो. जावेद का अनशन तोड़वाया। इससे पहले बीडीओ, सीओ, एमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश दूबे एवं थानेदार प्रदीप कुमार दास ने आजसू नेता सत्यनारायण दास, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव आदि ने वार्ता की। बीडीओ ने दर्ज प्राथमिकी की कॉपी अनशनकारियों को सौंपी। अनशनकारियों का कहना था कि प्राथमिकी वाहन के मालिक, चालक, डीलर, राइस मिल के मालिक एवं राइस मिल का फर्जी चालान प्रस्तुत कर वाहन थाना से छुड़वाने वाले जगन्नाथडीह निवासी विनोद कुमार साव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया जबकि इस मामले में दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। बीडीओ ने दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई का भरोसा अनशनकारियों को दिलाया। बीडीओ के लिखित आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा गया। इधर, दर्ज प्राथमिकी में एमओ ने कहा है कि बीते 23 नवंबर को ग्रामीणों ने प्लास्टिक बोरी में चावल भरे पिकअप वाहन को पकड़ा था। एजीएम ने सुरक्षार्थ उस वाहन को थाना भेजवाया था। ग्रामीण डीलर अनिल कुमार सिन्हा के घर से उक्त चावल को लाने की बात कह रहे थे। उन्होंने डीलर के संधारित और भंडारण पंजी का अवलोकन किया तो वहां सब कुछ ठीक ठाक मिला। इधर थाना लाए गए पिकअप में लदे चावल के संबंध में मिर्जागंज के विनोद कुमार साव ने श्री त्रिपति राइस मिल झुमरा हजारीबाग का पेपर प्रस्तुत किया। प्रथमदृष्ट्या प्रस्तुत कागजात को सही मानते हुए और वाहन को छोड़ने का निर्देश थाना को दिया था। एमओ ने कहा कि डीएसओ और बीडीओ से राइस मिल के चालान को सत्यापित करने का निर्देश मिला। सत्यापन के दौरान राइस मिल के कर्मियों ने बताया कि उक्त राइस मिल से बीते एक माह से किसी तरह का चावल बाहर नहीं निकला है। जबकि राइस मिल के मालिक से दूरभाष से संपर्क करने पर उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। प्राथमिकी में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि थाना में चावल का बिल प्रस्तुत करने वाले विनोद कुमार साव की ओर से राइस मिल के सहयोग से चावल की कालाबाजारी की जाती है।

यहां यह बता दें कि बीते 23 नवंबर को पोबी के डीलर अनिल कुमार सिन्हा के घर से 52 पैकेट चावल लादकर जा रहे पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने पोबी मोड़ पर खदेड़कर पकड़ा था।

chat bot
आपका साथी