बेटा-बहू व पोती के बाद अब दादी ने भी तोड़ा दम

पीरटांड़ खुखरा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में तीन मई को हुई वज्रपात की घटना में घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:15 PM (IST)
बेटा-बहू व पोती के बाद अब दादी ने भी तोड़ा दम
बेटा-बहू व पोती के बाद अब दादी ने भी तोड़ा दम

पीरटांड़ : खुखरा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में तीन मई को हुई वज्रपात की घटना में घायल महिला कौशल्या देवी की भी मौत बुधवार को हो गई। कौशल्या के बेटे नीलकंठ राय, उसकी पत्नी संजू देवी व कौशल्या की पोती खुशी कुमारी की पहले ही मौत हो चुकी है। अब कौशल्या की मौत हो जाने से इस घटना में मरनेवालों कि संख्या चार हो गई है। तीन मई को गांव में ही हुई वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत होने के साथ दो लोग घायल भी हो गए थे। इसमें कौशल्या देवी का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा था। बुधवार को उसे छुट्टी कराकर कौशल्या के ननिहाल अगेया ले जाया गया था ताकि उसे यह पता नहीं चले कि उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है पर ननिहाल में रात में ही उसने दम तोड़ दिया। वहां से शव राजपुरा लाया गया और उसका दाह संस्कार किया गया। गांव के ओमप्रकाश महतो ने बताया कि एक साथ एक ही घर के चार लोगों की हुई मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। इस ओर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने ध्यान तक नहीं दिया है। हालांकि काफी दबाव के बाद बीडीओ कार्यालय की तरफ से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद परिजनों को दी गई।

chat bot
आपका साथी