बिरनी में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

बिरनी पुलिस प्रशासन ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:36 PM (IST)
बिरनी में  प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
बिरनी में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

बिरनी : पुलिस प्रशासन ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए मंगलवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पलौंजिया, सिमराढाब, बिराजपुर, बरमसिया, डबरसैनी आदि स्थानों में किया गया। इस दौरान सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करते हुए कहा कि रामनवमी जुलूस व अखाड़ा पर पूर्णरूप से बंद रहेगा, पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है। बाजार के सभी प्रतिष्ठानों रात्रि आठ बजे ही बंद कर दें। सरकार के नियमों का उल्लंघन करनेवाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीजे साउंड पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे संचालक यदि डीजे साउंड बजाएंगे तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ नहीं करें। घर से बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क लगाकर निकले व शारीरिक दूरी बनाए रखे।

chat bot
आपका साथी