संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने को जुटा प्रशासन

डुमरी (गिरिडीह) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रभाव क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:44 PM (IST)
संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने को जुटा प्रशासन
संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने को जुटा प्रशासन

डुमरी (गिरिडीह): वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रभाव क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह जुटा है। लोग भी स्वयं जागरूक हो रहे हैं और अनावश्यक अपने घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। वे कोरोनारोधी टीका लगाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार महतो ने बताया कि पूरे प्रखंड में 50 से अधिक कोविड-19 मरीज हैं। यहां ट्रूनेट व रैपिड एंटीजन जांच की रिपोर्ट जारी की जाती है जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लैब से आने के बाद ऑनलाइन जारी की जाती है। कभी-कभी लोगों को जांच रिपोर्ट के साथ प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है जबकि यहां प्रमाण पत्र मैनुअल ही दिया जाता है। बताया कि मरीजों को कहीं आने जाने के लिए प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। जिनका एंटीजन टेस्ट कराया जाता है उनकी आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य होता है जिस पर सरकारी डाटा आधारित होता है। बताया कि अस्पताल में अन्य साधारण बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ जाने के कारण दबाव बना रहता है। आपदा काल में अस्पताल के सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पूर्ण निष्ठा एवं सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी