ऑटोफिल सॉफ्टवेयर के जरिए रेल टिकट बेचने वाला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी सरिया ऑटोफिल सॉफ्टवेयर का उपयोग कर गलत ढंग से रेलवे टिकट बनाकर बे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:20 PM (IST)
ऑटोफिल सॉफ्टवेयर के जरिए रेल
 टिकट बेचने वाला गिरफ्तार
ऑटोफिल सॉफ्टवेयर के जरिए रेल टिकट बेचने वाला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सरिया : ऑटोफिल सॉफ्टवेयर का उपयोग कर गलत ढंग से रेलवे टिकट बनाकर बेचने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल हजारीबाग रोड ने एक युवक को गिरफ्तार किया। रेलवे निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर साइबर सेल से सूचना मिली थी कि मोबाइल नंबर 9798097244 का इस्तेमाल कर रेलवे का ई-टिकट बनाया जा रहा है। इस सूचना एवं आदेश के अनुपालन को ले उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई तथा मोबाइल नंबर का पता लगाया गया। पता चला कि वह मोबाइल सरिया थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ निवासी 25 वर्षीय बालेश्वर पंडित का है। वह स्टेशन रोड सरिया में पंडित टेलीकॉम नाम की दुकान चलाता है। इसके बाद वह पूरी टीम के साथ उसकी दुकान पर गए तथा टिकट के संबंध में पूछताछ की। उसका लैपटॉप, मोबाइल आदि को जब्त कर जांच पड़ताल की गई, लेकिन उसमें किसी प्रकार का साफ्टवेयर नहीं मिला। बालेश्वर पंडित ने स्वीकार किया कि ऑटोफिल साफ्टवेयर का उपयोग कर पर्सनल आइडी से रेलवे का ई-टिकट बनाकर प्रति टिकट 200 से 300 रुपये मूल्य से अधिक लेता है। उसके डेस्कटॉप को काफी गहनता से चेक करने पर उसमें दो निजी यूजर आइडी से बना नौ रेल ई-टिकट, एक टिकट जिसका मूल्य 2100 रुपया एवं आठ पूर्व का बना टिकट जिसका मूल्य 23807 रुपया कुल 25907 रुपये का टिकट बरामद हुआ, सभी टिकट का प्रिंट लिया गया।

बालेश्वर पंडित अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगने लगा। उसके पास से डेस्कटॉप, एक सीपीयू, एक की-बोर्ड, एक माउस, एक मोबाइल तथा व्यक्तिगत आइडी पर बने नौ टिकट जब्त किए गए। आरपीएफ हजारीबाग रोड पोस्ट में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित पंडित को गिरफ्तार कर रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कांड के अनुसंधानकर्ता उपनिरीक्षक शिव बिहारी सिंह को सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी