कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक की मौत

बगोदर (गिरिडीह) बगोदर-विष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र में जीटी रोड नउवाडीह के समीप गुरुवार दोपह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 06:54 PM (IST)
कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक की मौत
कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक की मौत

बगोदर (गिरिडीह): बगोदर-विष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र में जीटी रोड नउवाडीह के समीप गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में परवेज खान उर्फ ज्योति तथा अब्दुल मोजाहिद खान शामिल हैं। दोनों मस्जिद रोड बगोदर के रहने वाले थे। इधर, घटना के बाद कार चालक व उसमें सवार लोग फरार हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर दिया। जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

लोगों ने बताया कि जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण कार्य करा रही डीबीएल कंपनी की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। इसमें डीबीएल कंपनी से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की गई। घटना की सूचना मिलने पर सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम, विष्णुगढ़ के एसडीपीओ अनुज उरांव, विष्णुगढ़ के सीओ रामबालक कुमार, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर तथा लिखित आश्वासन देकर जाम हटाया। जीटी रोड लगभग तीन घंटे जाम रहा।

विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही आरोपित कार को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि कार डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रही थी। इसी दौरान उक्त स्थल के समीप अनियंत्रित होकर रोड पार कर रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर समाजसेवी अमजद खान, माले नेता संदीप जायसवाल, धीरन सिंह, निवर्तमान प्रमुख मुश्ताक अंसारी, उपप्रमुख सरिता साव, जिप सदस्य सरिता महतो, भाजपा नेता अशीष कुमार बोर्डर, दुर्गेश साव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी